मंगलवार, 5 मार्च 2024

प्रेम प्रसंग

मैं शीत संवर का प्रेमी हूँ.. 
तू आतप मुझे समझता है... 
मैं सीधा साधा परवाना हूँ ...
तू छलिया मुझको कहता है..

मैं चलता हूँ जिन राहों में.. 
शांति अंलकृत होती है... 
मैं रहता हूँ जिस कुसुमाकर में...
 रति ताल झंकृत होती है....
 मैं तुझको ये बतलाता हूँ... 
फिर भी,
 तू द्वेष राग का स्वामी मुझको कहता है .... 
मैं शीत संवर का प्रेमी हूँ.....
 तू आतप मुझे समझता हूँ.....

माना मैं रहता हूँ जज़्बातों में...
 फिर भी, 
प्रेम तनय न छोड़ा हूँ....
 जज़्बातों में मेरे भाव अलख हैं..
 मैं प्रीती डोर न तोड़ा

मैं संयोग प्रणय का आबिद हूँ.. 
तू कुप्सा का सौदागर मुझको कहता है..
 मैं शीत संवर का प्रेमी हूँ..
 तू आतप मुझे समझता है..

Chakraverti @yush

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कविता - आज़ादी की गाथा

शीर्षक - आजादी की गाथा स्वतंत्रता के सूरज की,   रश्मियाँ बिखरी हैं चहुँ ओर,   वीरों के बलिदान से सजी,   ये धरती गाती है गीत और। ...