धरा पर जिसने हमको लाया...
पकड़ के उंगली चलना सिखाया..
पुरुष नहीं वह देव हैं...
चरणों में जिनके संसार समाया..
बिखरे ना कभी भविष्य हमारा.......
संस्कारों का अद्भुत ज्ञान दिया.....
हर कदम पर अपने सफल रहे....
ऐसा दृढ़ता का वरदान दिया...
रोए ना हम भोजन खातिर...
खुद सूखा भोजन है खाया....
पुरुष नहीं वह देव हैं.....
चरणों में जिसके संसार समाया....
हर सुख को हम प्राप्त करें..
अथक परिश्रम वो करते हैं...
हर बाधा हमसे दूर रहे...
ऐसी दुआ हमेशा करते हैं......
हारे ना हम युद्ध कभी....
ऐसा कौशल है सिखाया.....
पुरुष नहीं वह देव हैं.....
चरणों में जिसके संसार समाया...
देना ना कभी कष्ट पिता को....
विनम्र निवेदन करता हूं...
स्वर्ग का सुख मुझको मिलता. ...
जब चरणों में उनके रहता हूं......
सत्कर्मों के गाथा को जिसके ...
त्रिदेवों ने भी है गाया.......
पुरुष नहीं वो देव हैं...
चरणों में जिसके संसार समाया |
Chakraverti @yush
Chaktaverti @yush
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें